चुनाव आयोग ने जिले में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने की अनुमति दे दी है। जिला चुनाव कार्यालय ने 50 नए मतदान केंद्र बनाने की अनुमति मांगी थी। अब जिले में मतदान केंद्रों की संख्या 1122 से बढ़कर 1172 हो जाएगी।
नियमानुसार किसी भी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक नहीं होने चाहिए। जिले में मतदाताओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस वजह से कई मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या निर्धारित संख्या से अधिक हो चुकी
मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक बादशाहपुर एवं गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में बढ़ रही है। इसे देखते हुए बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों की संख्या में 24, गुड़गांव में 17, सोहना में सात एवं पटौदी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों की संख्या में दो की बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया गया है। नए मतदान केंद्र बनाए जाने के बाद बादशाहपुर में 362, गुड़गांव में 329, पटौदी में 243 एवं सोहना में 238 मतदान केंद्र हो जाएंगे।
चुनाव कार्यालय ने 25 से अधिक मतदान केंद्रों की जगह भी बदलने की अनुमति आयोग से मांगी है। इन मतदान केंद्रों की इमारत जर्जर है या फिर उसमें सुविधा उपलब्ध कराना संभव नहीं है। बता दें कि डीएलएफ इलाके के कई मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव के दौरान भी मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग की थी। उनका कहना था कि कई मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या अधिक होने की वजह घंटाें बाद मतदान करने का नंबर आता है। इस वजह से भी पॉश इलाके में रहने वाले काफी लोग मतदान करने नहीं जाते हैं।