खेल डेस्क. पूर्व टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने बुधवार को ट्वीट करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले डेविस कप मुकाबलों के लिए खुद को उपलब्ध बताया, साथ ही दावा किया कि अबतक वे ही भारतीय टीम के नॉन प्लेइंग कप्तान हैं। इससे पहले भारतीय टेनिस महासंघ ने पूर्व टेनिस खिलाड़ी और राष्ट्रीय चयन समिति के प्रमुख रोहित राजपाल को टीम का नया कप्तान (नॉन-प्लेइंग) बनाया था।
बुधवार को किए दो ट्वीट में भूपति ने लिखा, 'सोमवार को मिस्टर चटर्जी से फोन पर हुई बातचीत से मुझे पता चला कि मेरी जगह रोहित को कप्तानी दी जा रही है क्योंकि मैं पाकिस्तान जाने में सहज नहीं था (उस देश से प्यार है, लेकिन इस बार नहीं)।' अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'सोमवार के बाद से ही मैंने एआईटीए से या आईटीएफ द्वारा मैचों को तटस्थ स्थान पर शिफ्ट करने की मंजूरी देने के बाद से ऐसा कुछ नहीं सुना है। इसलिए मैं उपलब्ध हूं और मानता हूं कि अब तक मैं ही कप्तान हूं, जब तक कि मैं कुछ और ना सुन लूं।'
अब पाकिस्तान से बाहर खेले जाएंगे मुकाबले
भूपति और बोपन्ना समेत छह भारतीय खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद राजपाल को कप्तानी दे दी गई। हालांकि भारत की चिंता के बाद आईटीएफ (इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन) ने इस्लामाबाद में होने वाले डेविस कप मैचों को न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट कर दिया। अब ये मुकाबले पाकिस्तान से बाहर खेले जाएंगे।
हफ्ते के अंत तक तय होगा नया वेन्यू
भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप के मुकाबले 29 और 30 नवंबर को इस्लामाबाद में होने थे। हालांकि वेन्यू में होने वाले परिवर्तन से इनकी तारीखों पर कोई असर होगा या नहीं, अबतक ये स्पष्ट नहीं हो सकता है। पाकिस्तान को इस हफ्ते के अंत तक अपनी पसंद के किसी वेन्यू का नाम देना होगा।
भूपति के कार्यकाल को दिया गया विस्तार
नॉन प्लेइंग कप्तान के रूप में भूपति का कार्यकाल दिसंबर 2018 में खत्म हो गया था, हालांकि उसे बढ़ाते हुए उन्हें फरवरी में कोलकाता में इटली के खिलाफ हुए मैचों का नेतृत्व करने के लिए कहा गया। इससे पहले मंगलवार को बोपन्ना ने इस बात पर नाराजगी जताई थी कि भूपति को हटाने से पहले अन्य खिलाड़ियों से इस बारे में सलाह नहीं ली गई। हालांकि एआईटीए ने ये कहते हुए उन्हें खारिज कर दिया था कि उन्हें ऐसे मामले में दखल नहीं देना चाहिए जो उनके क्षेत्र का नहीं है।