ऑस्ट्रेलियन ओपन / दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता मुगुरुजा कड़े संघर्ष के बाद तीसरे सेट में जीतीं; डोना, बेलिंडा और मेदवेदेव भी जीते

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दिन गुरुवार का खेल बारिश, तेज हवाओं और धुंध के कारण करीब 4 घंटे की देरी से शुरू हुआ। दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता गार्बिन मुगुरुजा ने कड़े संघर्ष के बाद जीत दर्ज की। इस स्पेनिश खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की अजला टॉमजानोविच 6-3, 3-6, 6-3 से शिकस्त दी। वहीं क्रोएशिया की डोना वेकिक और दुनिया की नंबर-2 चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिसकोवा भी तीसरे दौर में पहुंचीं। पुरुष सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-4 रूस के डेनियल मेदवेदेव ने भी जीत दर्ज की।


गार्बिन ने 2017 में विम्बलडन और 2016 में फ्रैंच ओपन जीता था। महिला सिंगल्स में डोना ने फ्रांस की एलिज कॉर्नेट को 6-4, 6-2 से हराया। वे पहली बार टूर्नामेंट के तीसरे दौर तक पहुंचीं। वहीं, कैरोलिना ने जर्मनी की लौरा सीजमंद को 6-3, 6-3 से हराया। वर्ल्ड नंबर-7 स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिच ने लात्विया की जेलेना ओस्तापेनको को 7-5, 7-5 से शिकस्त दी।मेदवेदेव दूसरी बार टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंचे
पुरुष सिंगल्स में चौथी बार टूर्नामेंट में उतरे मेदवेदेव ने स्पेन के पेदरो मार्टिनेज को 7-5, 6-1, 6-3 से शिकस्त दी। वे दूसरी बार टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंचे हैं। पिछली बार वे चौथे दौर में ही बाहर हो गए थे। वहीं, 256वीं रैंकिंग प्राप्त लात्विया के इर्नेस्ट्स गुल्बीज ने वर्ल्ड नंबर-55 स्लोवेनिया के अल्जाज बेदेने को 7-5, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।