विटारा ब्रेजा के सभी वैरिएंट के स्पेसिफिकेशन और कीमत आई सामने, अब नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा

मारुति-सुजुकी अपनी न्यू विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट लॉन्च कर चुकी है। इसकी कीमत 7.34 लाख से 11.40 लाख रुपए के बीच है। ये बीएस6 मानकों वाले पेट्रोल इंजन में आई है। पहले यह एसयूवी डीजल इंजन में आती थी, जिसे अब बंद कर दिया गया है। पुराने मॉडल के मुकाबले ब्रेजा फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 29 हजार रुपए कम, जबकि टॉप मॉडल का दाम करीब 80 हजार रुपए ज्यादा है। इसमें 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 बीएपचपी का पावर जेनरेट करता है। हम यहां इसके सभी वैरिएंट के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बता रहे हैं।



मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के वैरिएंट और कीमत












विटारा ब्रेजा LXi (कीमत 7.34 लाख रुपए)
ABS के साथ EBD
डुअल फ्रंट एयरबैग्स
फ्रंट सीटबेल्ट अलर्ट
रियर पार्किंग सेंसर्स
ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स
रिमोट सेंट्रल लॉकिंग
प्रोजेक्टर हैडलाइट्स (हेलोजन)
LED टेल लाइट्स
16-इंच स्टील व्हील्स
रूफ माउंटेड स्पॉयलर
फ्रंट एंड रियर पावर विंडोज
इलेक्ट्रिक ORVMs, टर्न इंडीकेटर्स के साथ
टिल्ट एडजेस्टेबल स्टीयरिंग
मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले (MID)
गियर शिफ्ट इंडीकेटर्स
ऑडियो सिस्टम (ब्लूटूथ, AUX, USB सपोर्ट)
चार स्पीकर्स
मैनुअल एयर कंडीशनर











विटारा ब्रेजा VXi/ VXi AT (कीमत 8.35 से 9.75 लाख रुपए)
रियर डिफॉगर
हिल-डिसेन्ट कंट्रोल (AT वैरिएंट)
LED प्रोजेक्टर हैडलाइट्स
16-इंच स्टील व्हील और कवर्स
रूफ रेल्स (ब्लैक)
इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग ORVMs
LED DRLs के साथ इंडीकेटर
कीलेस एंट्री
पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप
स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल
फेब्रिक डोर इन्सर्ट्स
एडजेस्टेबल रियर हेडरेस्ट
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
अपर ग्लव बॉक्स
गियर पोजिशन इंडिकेटर (AT वैरिएंट)











विटारा ब्रेजा ZXi/ ZXi AT (कीमत 9.10 से 10.50 लाख रुपए)
रियर वाशर एंड वाइपर
16-इंच अलॉय व्हील (ब्लैक)
पियानो ब्लैक डैशबोर्ड इन्सर्ट्स
क्रोम फिनिश इंटीरियर डोर हैंडल्स
हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट
60:40 स्प्लिट रियर सीट्स
कपहोल्डर वाला रियर आर्मरेस्ट
क्रूज कंट्रोल
7.0-इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट
वॉयस कमांड











विटारा ब्रेजा ZXi+/ ZXi+ AT और डुअल टोन वैरिएंट (कीमत 9.75 से 11.40 लाख रुपए)
रिजर्व पार्किंग कैमरा
16-इंच अलॉय व्हील (डायमंड कट)
डुअल-टोन कलर्स थीम
LED फॉग लाइट्स
ऑटोमैटिक हैडलाइट्स
रेन सेंसिंग वाइपर्स
ऑटो फोल्डिंग ORVMs
फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट
हाइट एडजेस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट
लेदर-वार्प्ड स्टीयरिंग व्हील
4 स्पीकर्स और 2 ट्वीटर्स

Popular posts
अपकमिंग / 'मल्टीपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर’ पर वेब सीरीज 'सीकिंग जन्नत' बनाने जा रही हैं रवीना टंडन
मर्सिडीज जर्मनी से लाई है अपना क्लीनिंग स्टाफ, कार चमकाने के साथ फ्लोर पर भी लगाते हैं झाड़ू-पोछा; सैलरी करीब 12000 रुपए
Image
देश में कोरोना वायरस टेस्ट किट बनाने वाली पहली कंपनी बनी कोसरा डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड
मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवेलपमेंट अथॉरिटी ने 215 पदों के लिए मांगे आवेदन, 17 अप्रैल तक करें अप्लाय